बिहार के इन 11 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, मौसम विभाग ने की लोगों से की ये अपील

बिहार के इन 11 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, मौसम विभाग ने की लोगों से की ये अपील

PATNA : मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के बाद अब मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मौसम में बड़े बदलाव की संभावना जताई है.  मौसम में होने वाले बड़े बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. 

मौसम विभाग  ने बिहार के 11 जिलों में  वज्रपात के साथ ही बारिश और आंधी  का अलर्ट जारी किया हैं. इसके साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की है. मौसम विभाग ने खराब मौसम के बीच लोगों को घरों से बाहर निकलने से पहले सावधानी बरतने की अपील की है. 

पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया के लिए मौसम विभाग ने आंधी के साथ वज्रपात काअलर्ट जारी किया है. वहीं कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

बता दें कि एक तरफ पूरे बिहार में अधिकतम तापमान में बढ़ोतकी हो रही है तो वहीं सुबह-शाम में लोगों को हलका ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 24 घंटे में कई बार बदल रही हवाओं की गति से आंधी और वज्रपात की आशंका जताई गई है.