बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, लिस्ट में कहीं आपका शहर भी तो नहीं !

बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, लिस्ट में कहीं आपका शहर भी तो नहीं !

PATNA : बिहार में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में लागातर बारिश हो रही है। वहीं, कई जिले अब भी गर्मी की चपेट में है। अब मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले 24 घंटों के लिए राजधानी समेत 20 जिलों में बूंदा-बांदी की संभावना जताई है। राेहतास और कैमूर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार की बात करें तो पटना में 24.6 मिमी बारिश हुई तो वहीं मुंगेर के धरहरा में 125.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। 


राजधानी पटना की बात करें तो अधिकतम पारा सामान्य से दो डिग्री नीचे आने के साथ 31.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी छोर से एवं पूर्वी छोर यूपी के बहराइच वाराणसी, दक्षिण झारखंड एवं समीपवर्ती ओडिशा में कम दबाव का क्षेत्र होते हुए उत्तरी बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है। इसका असर दक्षिणी और उत्तर बिहार के कई जगहों पर देखने को मिल सकता है। 



जिन जिलों के लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है, उसमें बक्सर, भोजपुर, राेहतास , भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया , नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, कैमूर शामिल है। 



आपको बता दें, मुंगेर के धरहरा में 125.2 मिमी बारिश दर्ज किया गया। वहीं, पटना में 24.6 मिमी, गया में 40.7 मिमी, भागलपुर में 13.9 मिमी, मुजफ्फरपुर में 35.8 मिमी, दरभंगा में 14.4 मिमी, डेहरी में 7.4 मिमी, नवादा के रजौली में 97.6 मिमी, बक्सर के इटरही में 96 मिमी, मोतिहारी में 91.4 मिमी, बिहारशरीफ में 91 मिमी, बक्सर के ब्रह्मपुर में 87.6 मिमी, जहानाबाद में 85.4 मिमी, बक्सर के सिमरी में 81.8 मिम, एकंगरसराय में 79.2 मिमी, भोजपुर के चरपोखरी में 73.2 मिमी, अरवल में 72.2 मिमी, हिसुआ में 70.4 मिमी, नवादा के नरहट में 70.2 मिमी बारिश हुई।