बिहार के इन 8 जिलों में आज होगी बारिश, अलर्ट जारी

बिहार के इन 8 जिलों में आज होगी बारिश, अलर्ट जारी

PATNA: बिहार में मौसम का उतार चढ़ाव लगातार जारी है। बुधवार को राज्य के कई इलाकों में हुई बारिश के कारण तापमान में कमी आई है। सबसे ज्यादा बारिश सिवान में 56.6 मिलीमीटर हुई। वहीं रोहतास के डेहरी का पारा सबसे अधिक रहा। डेहरी में बुधवार को 37.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो आज राज्य के आठ जिलों में बारिश हो सकती है। इसको लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।


मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज केवल 8 जिलों में ही बारिश होगी, लेकिन इसका प्रभाव अन्य जिलों में भी पड़ेगा। इस बारिश के बाद तापमान में कमी आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। बिहार के जिन जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, किशनगंज और अररिया शामिल हैं।


आपको बता दें कि बुधवार को सबसे अधिक बारिश सिवान में 56.6 मिलीमीटर दर्ज की गई। वहीं, सिवान के दरौली, मुजफ्फरपुर के साहेबगंज, दरभंगा के बेनीबाद, लखीसराय के सूर्यगढ़ा, कटिहार के बरारी, शेखपुरा, अरियारी, पूर्णिया, बक्सर के सिमरी, भागलपुर के बिहपुर, भोजपुर के संदेश, मुंगेर के धरहरा, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मधुबनी, सुपौल, शिवहर, गोपालगंज, सारण, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, वैशाली, बांका, जमुई, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, गया, नालंदा, नवादा, पटना जिले के पूर्वी भाग में, औरंगाबाद और रोहतास में काले बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदा बांदी भी हुई।