ARARIA: बिहार में विपक्ष की भूमिका में आ चुकी भारतीय जनता पार्टी अपना जनाधार बढ़ाने के लिए रणनीतिक तौर पर काम कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह इसी महीने सीमांचल के दौरे पर आने वाले हैं और अमित शाह के बिहार दौरे से ठीक पहले बीजेपी ने हिंदू कार्ड खेलना शुरू कर दिया है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने अल्पसंख्यकों को लेकर दरिया में एक बड़ा बयान दिया है। अररिया दौरे पर पहुंचे संजय जयसवाल ने कहा है कि बिहार के 2 जिलों में दुनिया के अंदर सबसे ज्यादा बच्चे पैदा होते हैं और यह काम मुसलमान किशनगंज और दरिया में कर रहे हैं।
दरअसल 23 सितंबर को गृह मंत्री अमित साह का दो दिवसीय बिहार दौरा है। इसकी तैयारी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने अररिया पहुंचे थे। संजय जायसवाल ने यह बयान देकर सियासी गर्मी बढ़ा दी है। वहीं, उन्होंने कहा कि नेपाल के नो मेंस लैंड एरिया पर बाहरी लोगों का बसना देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।
संजय जायसवाल ने कहा कि हमलोगों ने नीतीश जी को इसके लिए आगाह किया था, लेकिन उनके टॉप ऑफिसर की वजह से यह ठंढे बस्ते में चला गया। नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा को नीतीश कुमार द्वारा नजरअंदाज करना, आने वाले वक्त में बिहार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश जी 5 बार के सीएम हैं, लेकिन दिल्ली में उनसे कोई मिलने को तैयार नहीं है। उनके जैसे कई लोग पीएम के उम्मीदवार हैं!