बिहार : प्रेमिका के गम में प्रेमी ने की आत्महत्या, ब्रेकअप के बाद काफी टूट गया था

बिहार : प्रेमिका के गम में प्रेमी ने की आत्महत्या, ब्रेकअप के बाद काफी टूट गया था

GOPALGANJ : इस वक्त एक ताजा खबर गोपालगंज जिले से सामने आ रही है, जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका के गम में आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि प्रेमी ब्रेकअप के बाद काफी टूट गया था. प्रेमी की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना गोपालगंज जिले के श्रीपुर ओपी थाना क्षेत्र की है, जहां भगवानपुर गांव में एक युवक ने सुसाइड कर लिया है. इस घटना के बारे में जानकारी मिली है कि मृतक युवक अपने मामा के यहां आया था. ननिहाल में ही उसने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक बबली (काल्पनिक नाम) के साथ रिलेशनशिप में था. दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते थे. 


बबली और इसके रिश्ते में पिछले दिनों दरार आ गया. इस दौरान बबली ने उससे ब्रेकअप कर लिया. ब्रेकअप के बाद युवक काफी टूट गया था. प्रेमिका से अलग होना उससे बर्दाश्त नहीं हुआ और अंततः उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मंगलवार को युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.