साले की पत्नी पर आया जीजा का दिल, घर में अकेले देखकर करने लगा छेड़खानी, ससुराल वालों ने जान से मार दिया

साले की पत्नी पर आया जीजा का दिल, घर में अकेले देखकर करने लगा छेड़खानी, ससुराल वालों ने जान से मार दिया

GAYA : जिले के बभंडीह गांव में साले की पत्नी के साथ छेड़खानी करना जीजा को महंगा पड़ गया. सरहज के साथ बदतमीजी करने पर ससुराल वालों ने उसे जान से मार दिया और उसकी डेड बॉडी को खेत में ले जाकर फेंक दिया. गया पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना गया जिले के इमामगंज थाना इलाके की है, जहां भंडीह गांव में पुलिस ने एक शख्स की डेड बॉडी को बरामद किया है. मृतक की पहचान गोविंद भारती के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि गोविंद भारती शराब पीने के बाद युवक ने अपनी सरहज से गंदी हरकत कर रहा था. इसी बात से नाराज होकर उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. 


गया के डीएसपी अजित कुमार बताया कि पुलिस ने गोविंद भारती के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी व्यक्ति उसके ससुराल के ही हैं. पुलिस के सामने ससुराल वालों ने हत्या की बात स्‍वीकार की है. पुलिस ने पत्‍नी समेत चार को जेल भेज दिया है. 


ससुराल वालों ने आरोप लगाया कि गोविंद भारती अपनी पत्‍नी से झगड़ा करने के बाद अपनी ससुराल दोनयां गांव आया था. जहां उसने शराब के नशे में अपने साले की पत्नी के साथ छेड़खानी की. यह देखकर ससुर बाना भारती, साला रामकेशर भारती, राजेश भारती, प्रवेश भारती और राकेश भारती ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.


गया डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि अनुसंधान में हत्या करने वाली जगह पर खून के निशान मिले हैं. मृतक की साइकिल ससुराल से बरामद की गई है. इस मामले में अभी भी दो लोग फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.