MOTIHARI : बिहार में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसी बीच इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से सामने आ रही है जहां डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 अधिकारियों का वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. इसके अलावा इन अधिकारियों से 24 घंटे के अन्दर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.
दरअसल, दुर्गा पूजा के मौके पर पूजा अर्चना और दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए जिलाधिकारी ने जिले भर में जगह-जगह क्षेत्रीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. वहां अधिकारियों को भी तैनात किया गया है. जब डीएम ने दुर्गा पूजा प्रतिनियुक्ति स्थल पर मौजूद अधिकारियों की उपस्थिति का जायजा लिया तो ड्यूटी से करीब 45 अधिकारी गायब पाए गए.
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने तुरंत इन 45 अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए अगले आदेश तक इनके वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दी. इसके साथ ही 24 घंटे के अंदर इनसे स्पष्टीकरण की भी मांग की है. फिलहाल डीएम की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. इस खबर में नीचे अब 45 अधिकारियों की लिस्ट देख सकते हैं.