DARBHANGA : बिहार में सरकार लाख दावे कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ही उभरकर सामने आ रही है. ताजा मामला बिहार के एक बड़े अस्पताल से जुड़ा है. दरभंगा स्थित डीएमसीएच हॉस्पिटल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऑक्सीजन की कमी से कोरोना पॉजिटिव एक महिला तड़पती हुई दिख रही है. लाइव वीडियो बनाने के दौरान ही महिला की मौत हो जाती है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. नींद से जगी अस्पताल प्रशासन ने कार्रवाई का भरोसा दिया है.
डीएमसीएच हॉस्पिटल से जो वीडियो सामने आया है, वह काफी विचलित करने वाला है. वायरल वीडियो में महिला कैमरे के सामने दम तोड़ती हुई दिख रही है. इस वीडियो को खुद मृतक के बेटे ने वायरल किया है. दरअसल दरभंगा जिला प्रशासन द्वारा भी डीएमसीएच में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता के दावे जोर शोर से किए जाते रहे हैं पर मंगलवार को एक बार वीडियो ने फिर इसकी पोल खोल दी.
मृतक महिला बहेड़ी थाना क्षेत्र के दोहट नारायण निवासी रमेश मंडल की पत्नी फूल दाई देवी बताई जाती है. उसके बेटे सुनील कुमार ने इंसाफ की गुहार लगाई है. सुनील ने बताया कि "बीते 12 मई को मेरी माँ की तबीयत खराब हो गई थी. बारिश के बीच किसी तरह एक प्राइवेट गाड़ी से बहेड़ी पीएससी ले गया लेकिन वहां भर्ती नहीं किया गया. वहां से एम्बुलेंस ले दरभंगा पहुंचा के प्राइवेट अस्पताल के चक्कर काटे परन्तु किसी ने भी भर्ती नहीं किया. थक हार कर उसने अपनी मां को इलाज के लिए डीएमसीएच के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया और एक निजी ऑक्सीजन सिलेंडर भी खरीदा था. लेकिन ऑक्सीजन जब खत्म हो गया तो ऑक्सीजन के लिए कर्मियों से गुहार लगाता रहा. लेकिन किसी ने मदद नहीं की."
सुनील कुमार ने आगे बताया कि "उसने हेल्प मैनेजर से अपनी मां की जान बचाने की गुहार लगाई. उनके सामने हाथ भी जोड़ें और पैर भी पकड़े सुनील का आरोप है कि काफी मिन्नत के बाद उसे हेल्थ मैनेजर ने भरे सिलेंडर की जगह खाली सिलेंडर दे दिया. जिसके कारण उसकी मां की मौत हो गई." सुनील ने मांग की है कि डीएमसीएच के कोरोना वार्ड के रूम नम्बर 5 में बेड नम्बर 11, जिस पर उसकी मां थी. वहां का सीसीटीवी चेक कर लिया जाए हालांकि जो वीडियो वायरल है, उसमें स्पष्ट दिख रहा है कि महिला किस प्रकार तड़प रही है. तड़पते हुए उसकी मौत हो जाती है.
गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले ही डीएमसीएच के कोरोना वार्ड के वार्ड बॉय का लाश देने के एवज में रुपये मांगने का पैसे न मिलने पर लाश को परिजनों के सामने पटक देने फिर परिजनों द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. इसके अलावा 2 दिन पहले ही अपने बच्चे की जान बचाने के लिए एक माँ का कोविड वार्ड के तीसरे मंजिल पर सीढ़ियों पर भारी भरकम सिलेंडर खींच कर ले जाने का मामला भी सामने आया.
इस पूरे घटनाओं पर डीएमसीएच के अधीक्षक मणिभूषण शर्मा ने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. जो भी दोषी होंगे, उनको बख्शा नहीं जायेगा. जो भी कर्मचारी उसके पीछे होंगे, उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. पिछली घटना में जिनकी पहचान हुई, उनके मानदेय पर रोक लगा दी गई है. इस घटना का वीडियो हमने देखा है. जितनी भी निंदा की जाए कम है. इस घटना को लेकर मैं मर्माहत हूं."