बिहार के दर्जन भर विधायकों को मिला आवास, नीलम और कुसुम को भी मिला ठिकाना

बिहार के दर्जन भर विधायकों को मिला आवास, नीलम और कुसुम को भी मिला ठिकाना

PATNA : पिछले दिनों मोकामा और गोपालगंज के विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था, जिसमें जीत हासिल करने वाली दोनों महिलाएं नीलम देवी और कुसुम देवी के साथ-साथ दर्जनभर विधायकों को आवास आवंटित किया गया है। विधानसभा सचिवालय ने इन विधायकों को आवास आवंटित कर दिया है। इसको लेकर उप निदेशक संजय कुमार सिंह ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। 




आपको बता दें, पूर्व मंत्री रामसूरत कुमार को वीरचंद पटेल पथ में 15/22 आवास मिला है। तो वहीं, मोकामा सीट पर जीत हासिल करने वाली महागठबंधन की उम्मीदवार नीलम देवी को 18 ए, कुसुम देवी को 21 हार्डिंग रोड आवास आवंटित किया गया है। अन्य विधायकों की बात करें तो उन्हें भी वीरचंद पटेल पथ में ही आवास दिया गया है। 




भारत भूषण को 15/21, आबिदुर रहमान को 17/2, मिश्रीलाल को 13/13, चंद्रहास चौपाल को 16/06, रामचन्द्र प्रसाद को 16/08, विजय सिंह को 16/09, वीरेन्द्र गुप्ता को 17/03, भागीरथी देवी को 16/11 आवास आवंटित किया गया है। आपको बता दें, 13 दिसंबर से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी शुरू होने वाला है। इससे पहले ही इन विधायकों को आवास आवंटित कर दिया गया है।