1st Bihar Published by: Updated Fri, 16 Oct 2020 03:35:53 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में नेताओं के द्वारा जमा कराए गए शपथ पत्र के अनुसार खुद को गरीब किसान बताने वाले किसान नेता करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. अब ये सोचने वाली बात है कि एक तरफ जहां एनएसएसओ 2012-13 के अनुसार बिहार के किसानों की आय महज 3558 रुपये है तो वहीं ये किसान नेता करोड़पति कहां से हो गए.
पहले चरण में बिहार विधानसभा चुनाव में 1065 कैंडिडेट मैदान में हैं. इसमें से 42 नेताओं का पेशा किसानी है. वहीं कुछ अन्य नेता का अन्य पेशा के साथ किसानी भी करते हैं.
किसान नेताओं में सबसे पहले औरंगाबाद के भाजपा प्रत्याशी रामाधार सिंह आते हैं. रामाधार सिंह 29.39 एकड़ जमीन के मालिक हैं. इनके पास कुल 4 करोड़ 89 लाख की संपत्ति हैं. वहीं जमालपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह के पास 27.75 एकड़ जमीन है. तीसरे नंबर पर मोकाम के जेडीयू कैंडिडेट राजीव लोचन नारायण सिंह है. राजीव लोचन नारायण सिंह के पास 22.5 एकड़ जमीन है और इनकी कुल संपत्ति 9 करोड़ हैं.