बिहार के भोजपुर के रहने वाले रवि सिन्हा बने रॉ चीफ, 1988 बैच छत्तीसगढ़ कैडर के हैं IPS अधिकारी

बिहार के भोजपुर के रहने वाले रवि सिन्हा बने रॉ चीफ, 1988 बैच छत्तीसगढ़ कैडर के हैं IPS अधिकारी

PATNA: केंद्र सरकार ने IPS अधिकारी रवि सिन्हा को भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानि RAW का नया प्रमुख नियुक्त किया है। इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। अभी रॉ के प्रमुख 1984 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल हैं जो 30 जून को सेवानिवृत होने वाले हैं। जिसके बाद रवि सिन्हा यह जिम्मेदारी निभाएंगे। जो दो साल तक इस पद पर बने रहेंगे। 


बता दें कि छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा अभी तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत हैं। बिहार के भोजपुर के रहने वाले आईपीएस रवि सिन्हा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से की है। 1988 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस अधिकारी के तौर पर मध्य प्रदेश कैडर का हिस्सा बने। 


अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी तब मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों को काटकर छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ जिसके बाद तकनीकी तौर पर रवि सिन्हा छत्तीसगढ़ कैडर में शामिल हो गये। बता दें कि RAW देश हित के लिए ऑपरेशन को अंजाम देती है। इसकी रिपोर्टिंग सीधे तौर पर प्रधानमंत्री के साथ होती है। 21 सितंबर 1968 में इंदिरा गांधी की सरकार में RAW का गठन हुआ था। तब से यह खुफिया एजेंसी देश की सुरक्षा के लिए काम कर रही है।