बिहार: डकैती के मामले में थानेदार सस्पेंड, एसपी ने लिया बड़ा एक्शन

बिहार: डकैती के मामले में थानेदार सस्पेंड, एसपी ने लिया बड़ा एक्शन

BHAGALPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर भागलपुर से सामने आ रही है. 13 अप्रैल को रतनपुर-ऋषि कुंड स्टेशन के बीच हुए दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी स्पेशल में डकैती के मामले में रेल एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है. रेल एसपी आमिर जावेद ने भागलपुर रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सस्पेंड कर दिया है. इनकी जगह पर सुधीर कुमार सिंह को फिलहाल रेल थानेदार बनाया गया है.


गौरतलब हो कि बीते 13 अप्रैल को रतनपुर-ऋषिकुंड स्टेशन के बीच दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी स्पेशल में डकैती हुई थी. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में भागलपुर रेल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. रेल एसपी आमिर जावेद ने कहा कि रात्रि की ट्रेन में आर्म्स के साथ एस्कोर्ट हर हाल में अनिवार्य कर दिया गया है. इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरते जाने का सख्त निर्देश है. इसके बाद भी जिस दिन इंटरसिटी में घटना हुई थी उस दिन इंटरसिटी में बिना आर्म्स के ही एस्कोर्ट पार्टी थी. 


रेल एसपी ने कहा कि रेल पुलिस मुख्यालय स्तर पर कार्रवाई की गई है. दरअसल, 15 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने सिक्के के सहारे सिग्नल को लाल कर दिया था. इसके बाद डाउन मार्ग में आ रही इंटरसिटी स्पेशल में घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी. 


नए थानेदार सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि रेलवे की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है. साथ ही रेल यात्रियों के भी सुरक्षा पर ध्‍यान दिया जाएगा. लगातार गश्‍ती किया जाएगा. प्‍लेटफार्म पर विशेष नजर रहेगी. इस जिम्‍मेदारी से टीम वर्क के साथ निभाया जाएगा. साथ ही हरेक संदिग्‍ध चीजों पर नजर रहेगी.