जब सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का: चेकिंग में पकड़ा गया भागलपुर DTO का ड्राइवर, पुलिसवालों को दिखाई धौंस

जब सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का: चेकिंग में पकड़ा गया भागलपुर DTO का ड्राइवर, पुलिसवालों को दिखाई धौंस

BHAGALPUR : बिहार में इन दिनों पर्व त्यौहार का समय है. प्रशासन की टीम पूरे चाक-चौबंद के साथ सख्ती से नियम कानून को लागू में जुटी हुई है. ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों की चेकिंग भी कर रही है. इसी बीच भागलपुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई, जो हैरान करने वाली है. दरअसल पुलिस ने चेकिंग में एक शख्स को पकड़ा. उसने खुद को जिले के परिवहन पदाधिकारी का ड्राइवर बताकर गाड़ी को छुड़वा लिया. 


मामला भागलपुर जिले के कचहरी चौक का है. यहां मंगलवार को पुलिस ने दो बाइक सवारों को नियम तोड़ते पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों शख्स फाइन देने से बचना चाहते थे. दोनों ने कहा कि वे जिले के डीटीओ के ड्राइवर हैं, उन्हें छोड़ दिया जाये. वे अधिकारी के नाम पर धौंस दिखाने लगे. एक शख्स का नाम  मो. अरबाज खान बताया जा रहा है.


इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों शख्स पुलिसवालों से उलझते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई, वहां कई लोग मौजूद थे. उन्हीं लोगों में से किसी ने इस घटना को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और उसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया. 


बताया जा रहा है कि अफसर का धौंक दिखाने वाले दोनों युवकों का होश ठिकाने आ गया, जब पुलिस ने गाड़ी छोड़ने से साफ़ मना कर दिया. मामला बिगड़ते देख दोनों पुलिस के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगे और बाइक छोड़ने की गुहार करने लगे.  माफी मांगने के बाद पुलिस ने दोनों बाइक चालकों को समझा बुझाकर छोड़ दिया.