बेतिया के अस्पताल में एम्बुलेंस तक नहीं, स्ट्रेचर भी गायब, रिक्शे पर लाये जा रहे कोरोना मरीज

1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Sat, 01 May 2021 10:02:34 PM IST

बेतिया के अस्पताल में एम्बुलेंस तक नहीं, स्ट्रेचर भी गायब, रिक्शे पर लाये जा रहे कोरोना मरीज

- फ़ोटो

BETTIAH : बिहार में कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है. कहीं अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत है तो कहीं हॉस्पिटल में बेड ही नहीं है. इतना ही नहीं पश्चिम चंपारण जिले से विचलित करने वाली एक नई तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 


दरअसल पश्चिम चंपारण के बेतिया स्थित जीएमसीएच हॉस्पिटल की एक तस्वीर सामने आई है, जो स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रही है. वायरल फोटो में एक कोरोना मरीज ऑक्सीजन लगाए रिश्ते पर बैठा दिख रहा है. बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण एक रिक्शा वाला कोरोना मरीज को हॉस्पिटल लेकर पहुंचा. 


रिक्शे वाले की इस बहादुरी की काफी चर्चा हो रही है. एम्बुलेंस नहीं मिलने पर वह कोरोना मरीज को जीएमसीएच अस्पताल तो लेकर पहुंचा ही लेकिन जब हॉस्पिटल में मरीज के लिए स्ट्रेचर की भी व्यवस्था नहीं हो पाई तो वह रिक्शा वाला मरीज को जीएमसीएच के अंदर इमरजेंसी के पास पहुंच गया, जहां मरीज का इलाज कराया गया.