बिहार: लॉकडाउन में पकड़े गए दूल्हा-दुल्हन, पुलिस ने बारातियों को भी पकड़ा, टेंशन में परिवार

बिहार: लॉकडाउन में पकड़े गए दूल्हा-दुल्हन, पुलिस ने बारातियों को भी पकड़ा, टेंशन में परिवार

BEGUSARAI : बिहार में 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन का एलान किया गया है. सरकार ने प्रशासन को इसे पूरी सख्ती के साथ लागू करने का आदेश दिया है. हालांकि शादी-विवाह पर कोई रोक टोक नहीं है लेकिन बेगूसराय जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. दरअसल यहां 'आसमान से गिरे, खजूर में अटके' वाली कहावत सच साबित हो गई है. पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में दूल्हा-दुल्हन को बारातियों के साथ पकड़ लिया. 


मामला बेगूसराय जिले के बखरी अनुमंडल क्षेत्र का है, जहां परिहारा थाना क्षेत्र में कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि इनके साथ-साथ बारातियों को भी पकड़ा गया है. उनकी भी गाड़ी रोक ली गई है. पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया और 7-8 गाड़ियों पर निर्देश से अधिक व्यक्ति सवार थे. इसी कारण उन्हें रोका गया है. सीनियर अफसरों के निर्देशानुसार इनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. 


दरअसल पूरी बात ये है कि समसा गांव के रहने वाले विजय कुमार की 3 ही मई को सहरसा जिले की नेहा कुमारी से शादी हुई थी. शादी के बाद 4 मई को नव विवाहित जोड़े को वापस समसा आना था लेकिन अत्यधिक बारिश की वजह से रास्ता जाम हो गया. इधर 5 मई को नीतीश ने बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया और इधर विजय दुल्हन की विदाई कराकर घर के लिए रवाना हुआ. जब विजय कुमार पत्नी नेहा के साथ वापस आ रहा था तो इसी कड़ी में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.