बिहार : सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 लोग पकड़े गए

बिहार : सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 लोग पकड़े गए

BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में दो ऐसा शख्स भी शामिल हैं, जो सेक्स रैकेट के धंधे में शामिल थे. ये लोग जिस्मफरोशी का धंधा चला रहे थे. इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है. 


मामला बेगूसराय जिले के डंडारी का है, जहां पुलिस ने देह व्यापार के आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा भी बलिया थाना की पुलिस ने दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. बलिया थानाध्यक्ष डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद ने बताया कि बखरी नदैल घाट से पिंटू खलीफा और साहेबपुरकमाल के मोहनपुर गांव से राहुल खलीफा को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के खिलाफ बलिया थाना में देह व्यापार और दुष्कर्म का मामला दर्ज है. 


बलिया थानाध्यक्ष डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद ने आगे बताया कि पकड़ा गया तीसरा शख्स चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ है. छोटी बलिया सैदनचक का रहने वाला मो.फैयाज को वाहन चोरी के मामले में मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार किया गया है. तीनों से पूछताछ कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.