बेगूसराय में CO की गुंडई, वैक्सीन लेने जा रहे युवक को जानवर की तरह पीटा, डंडे से उधेड़ दिया चमड़ा

बेगूसराय में CO की गुंडई, वैक्सीन लेने जा रहे युवक को जानवर की तरह पीटा, डंडे से उधेड़ दिया चमड़ा

BEGUSARAI : लॉकडाउन में अफसरों की तानाशाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बिहार के बेगूसराय का है, जहां एक अंचलाधिकारी ने बेरहमी की सारी हदें पार कर दी. दरअसल वैक्सीन लेने जा रहे एक युवक को सीओ ने इतना मारा की उसके शरीर से चमड़े अलग हो गए. पूरे शरीर पर उसका दाग हो गया है. बेगूसराय के डीएम अरविन्द कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार से इस घटना की शिकायत भी की गई है.


घटना बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र की है, जहां तेघड़ा के अंचलाधिकारी ने कोरोना की वैक्सीन लेने जा रहे युवक को बुरी तरह पीटा. अधिकारी ने न सिर्फ युवक को पीटा बल्कि उल्टे उसके ऊपर केस भी कर दिया. फिलहाल इस मामले में पीड़ित परिवार ने बेगूसराय के डीएम अरविन्द कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार से न्याय की गुहार लगाई है.


बताते चलें कि बीते 12 मई को कोरोना का वैक्सीन लेने जा रहे दो लड़कों को तेघड़ा के सीओ और उनके साथ मौजूद अन्य दूसरे लोगो ने जम कर पिटाई की. जबकि लड़का चीख-चीखकर बार-बार वैक्सीन लेने की बात कहता रहा. लेकिन अंचलाधिकारी ने बच्चों को नहीं बख्शा. स्थानीय संगठनों ने इस घटना का विरोध किया है. 


फिलहाल जख्मी युवक का इलाज कराया जा रहा है. घायल युवक के शरीर पर डंडे के काफी गहरे निशान है. आपको बताते चलें कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के नगर परिषद तेघड़ा अंतर्गत वार्ड संख्या 21 नौखुटि मधुरापुर निवासी शंभु प्रसाद सिंह का पुत्र शिवेंदु कुमार और रिश्तेदार भाई रितिक कुमार के साथ कोरोना वैक्सीन के लिए निबंधन कराया था और मोबाइल फोन पर आए मैसेज के अनुसार दोनों वैक्सीन लेने अतिरिक्त वैक्सीन केंद्र शोकहारा जा रहे थे. 


पीड़ित ने आरोप लगाया है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के मिरचैया चौक के निकट लॉकडाउन के मद्देनजर जांच अधिकारी द्वारा उसकी पिटाई की गई. उसने आरोप लगाया है कि बार-बार वैक्सीन लेने की बात बताए जाने के बाद भी उसके साथ अधिकारियों द्वारा मार पीट की गई. पीड़ित ने बताया कि एक तो जबरन पिटाई की गई और ऊपर से दो दो मामले दर्ज कर दिया है. पीड़ित परिजनों ने सत्यता की जांच करते हुए जिलाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.