ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय?

बांका मदरसा ब्लास्ट: जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा बोले- मदरसों को तो औऱ मदद देनी चाहिये, उन्हें बंद करने की बात कौन कर रहा है?

बांका मदरसा ब्लास्ट: जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा बोले- मदरसों को तो औऱ मदद देनी चाहिये, उन्हें बंद करने की बात कौन कर रहा है?

09-Jun-2021 07:57 PM

PATNA : बांका में मदरसे में ब्लास्ट के बाद बिहार में जमकर सियासत शुरू हो गयी है. बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने पूरे बिहार में मदरसों को बंद करने की मांग कर दी है. इससे बाद जेडीयू नेताओं ने ही बीजेपी पर हमला बोल दिया है. जेडीयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी, खालिद अनवर के बाद उपेंद्र कुशवाहा का भी बयान आया है. कुशवाहा ने कहा है कि मदरसों को तो और मदद देनी चाहिये.


मदरसों पर सियासत 
बांका के मदरसा कांड में बिहार में सियासी घमासान छिड़ा है. बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मदरसों को आतंकवाद का अड्डा बना दिया है. उन्होंने पूरे बिहार के मदरसों को बंद करने की मांग कर दी है. इसके बाद जेडीयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने विधायक बचौल को मानसिक तौर पर बीमार करार देते हुए उन्हें इलाज के लिए कांके भेजने की सलाह दी है. जेडीयू के एक औऱ विधान पार्षद खालिद अनवर ने भी बीजेपी के विधायक को जमकर भला बुरा कहा है. 


उपेंद्र कुशवाहा भी बोले
इस बीच उपेंद्र कुशवाहा का बयान आया है. पटना में मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बांका की घटना के बारे में उन्हें खास जानकारी नहीं है. किसी एक घटना के बार में वे कुछ नहीं बोल सकते. लेकिन मदरसों को बंद करने की बात कौन कर रहा है? मदरसों को बंद नहीं किया जाना चाहिये बल्कि उन्हें औऱ मदद दी जानी चाहिये. मदरसे तो गरीब बच्चों को शिक्षा देने की जगह है. उन्हें बंद करने की मांग करने वालों को सोंच समझ कर बोलना चाहिये. 


गौरतलब है कि बांका के नवटोलिया में नूरी मस्जिद इस्लामपुर के पास बने एक मदरसे में मंगलवार को जबरदस्त विस्फोट हुआ था जिसमें पूरा मदरसा जमींदोज हो गया. इस विस्फोट में मौलवी मोहम्मद सत्तार उर्फ मोमिन की मौत  हो गई. पहले इसे सिलेंडर विस्फोट बताया गया. लेकिन बाद में ये साबित हो गया है कि ये बम विस्फोट था. जब देश भर में इस घटना पर बबाल ख़ड़ा हो गया तो घटना के 24 घंटे बाद जांच के लिए बुधवार को भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी सुजीत कुमार वहां पहुंचे. घटना की जांच के लिए पटना से बिहार पुलिस का आतंकवाद निरोधक दस्ता यानि ATS भी पहुंचा है. 


उधर विस्फोट में मारे गये मौलाना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. बांका सदर अस्पताल में मौलाना अब्दुल मोमीन के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ लक्ष्मण पंडित ने बताया कि डेड बॉडी पर जो जख्म के निशान थे वे स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि ब्लास्ट के कारण शरीर पर चोटें लगी थी. डॉक्टर ने बताया कि डेड बॉडी पर दर्जनों जख्म थे. शरीर पर ढेर सारे छर्रे यानि स्पिलंटर थे. सारे जख्मों के इर्द गिर्द काला निशान था. हाथ और पैर कई जगह से टूटे थे. एक बडा जख्म भी था जो संभवतः दीवार गिरने से कारण लगी चोट से बना था. 


मौलाना के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने जो जानकारी दी उससे कई निष्कर्ष निकलते हैं. जख्मों के इर्द गिर्द बना काला निशान बारूद का ही हो सकता है. शरीर में जो छर्रे लगे हैं वे IED बनाने में उपयोग किये जाते हैं. बारूद का काला निशान शरीर पर तभी बनता है जब उसका प्रयोग नजदीक से हो. शरीर में जिस तरह से जख्म का जिक्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किया गया है उससे भी साफ है कि ये IED  से बना जख्म ही था.


खुद बम बना रहा था मौलाना
जिस वक्त मदरसे में उस वक्त वहां चार लोग औऱ थे. उन चारों के घायल होने की खबर है. हालांकि वे फरार हैं. लेकिन उनमें से किसी की मौत नहीं हुई. जबकि मौलाना को नजदीक से बारूद औऱ छर्रे लगे हैं. ऐसे में विशेषज्ञ यही निष्कर्ष निकाल रहे हैं कि मौलाना अब्दुल मोमिन खुद IED तैयार कर रहा था. उसी दौरान ये विस्फोट हुआ औऱ उसका शिकार वह खुद बन गया. मदरसे में बाहर से किसी आदमी के बम फेंकने की भी किसी तरह की बात सामने नहीं आयी है.


तब्लीगी जमात से भी था संबंध 
बांका के मदरसे में मारे गये मौलाना का संबंध तब्लीगी जमात से भी था. स्थानीय लोगों ने बताया कि मौलाना अक्सर तब्लीगी जमात की बैठकों में जाया करता था. पिछले साल दिसंबर में भी वह तब्लीगी जमात की बैठक में होकर आय़ा है. बांका के जिस मदरसे में विस्फोट हुआ वहां भी तब्लीगी जमात की बैठकें होने की बात सामने आ रही है लेकिन अब तक उसी पुलिस या प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है.