1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Wed, 19 May 2021 08:59:06 PM IST
- फ़ोटो
BAGHA : इस वक्त एक ताजा खबर पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से सामने आ रही है, जहां एक रोड एक्सीडेंट के बाद भारी बवाल मच गया है. स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. आक्रोशित लोगों ने वाहन को आग के हवाले कर दिया है. बीच रोड पर गाड़ी धूं-धूं कर जली रही है. घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं.
घटना पश्चिम चंपारण जिले के बगहा की बताई जा रही है, जहां NH 727 पर चौतरवा चौक के पास एक दुकानदार को ठोकर मारने के बाद काफी बवाल हो गया है. स्थानीय लोगों ने गुस्से में बोलेरो को आग के हवाले कर दिया है. पुलिस को भी आक्रोशित लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा है. गाड़ी रोड पर खड़ी है. धूं-धूं कर जली रही है.
बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में एक दुकानदार बुरी तरह जख्मी हो गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया. घटनास्थल पर डीएसपी और पुलिस की टीम कैंप कर रही है. नाराज लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.