बिहार के अवैध हथियार फैक्ट्रियों को तत्काल ध्वस्त करने की जरूरत - आरके सिन्हा

1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Feb 2021 02:14:19 PM IST

बिहार के अवैध हथियार फैक्ट्रियों को तत्काल ध्वस्त करने की जरूरत - आरके सिन्हा

- फ़ोटो

PATNA : बीजेपी नेता आरके सिन्हा ने बिहार के तथाकथित अवैध हथियार फैक्ट्रियों को तत्काल ध्वस्त करने की जरूरत बताई है. उन्होंने इसे लेकर बिहार के सीएम से भी आग्रह किया है कि जल्द ही ऐसे अवैध हथियार निर्माताओं को पकड़ा जाए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

आरके सिन्हा ने कहा कि जम्मू में जो तथाकथित छात्र उग्रवादी पकड़ा गया है, उसके पास से बहुत बड़ी मात्रा में विस्फोटक और बड़ी संख्या में असलहे बरामद हुए है. सुरक्षा एजेंसियों का यह दावा है कि यह असलहे बिहार के विभिन्न जिलों में चल रहे अवैध हथियार निर्माताओं द्वारा ही बनाये गये हैं.

यह  एक बहुत बड़ी गंभीर बात है।. मैं बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करना चाहता हूं और आग्रह करता हूं कि ऐसे सारे अवैध हथियार निर्माताओं को अविलम्ब पकड़ा जाये और उनके विरुद्ध सख्त से सख्त क़ानूनी कारवाई की जाये. इससे बिहार का नाम जो बदनाम हो रहा है उसपर तत्काल कारवाई की जरूरत है .