ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: “20 वर्षों में नहीं हुआ छातापुर का विकास, पलायन ने क्षेत्र को किया खोखला”, संजीव मिश्रा का हमला Bihar News: हमेशा के लिए बदलेगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, सरकार सौंदर्यीकरण पर खर्च करेगी ₹36 करोड़ Bihar Election 2025: चुनाव आयोग ने बिहार के मतदाताओं को दी बड़ी राहत, वोटर लिस्ट रिवीजन से जुड़ा बड़ा अपडेट Bihar Election 2025: चुनाव आयोग ने बिहार के मतदाताओं को दी बड़ी राहत, वोटर लिस्ट रिवीजन से जुड़ा बड़ा अपडेट Life Style: औषधीय गुणों से भरपूर है प्याज का रस, दूर कर देगा यह परेशानी Bihar Politics: ‘पाताल में भी छिपा हो अपराधी, खोज निकाला जाएगा’ गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात के बाद बोले सम्राट चौधरी Bihar Politics: ‘पाताल में भी छिपा हो अपराधी, खोज निकाला जाएगा’ गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात के बाद बोले सम्राट चौधरी Chaturmas 2025: चातुर्मास में योगनिद्रा में क्यों चले जाते हैं भगवान विष्णु? जानिए... इसके पीछे की वजह Bihar News: अब इन सब्जियों की खेती कर लखपति बनेंगे बिहार के किसान, सरकार की ओर से सब्सिडी की भी सुविधा Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के निशाने पर कारोबारी, गोपाल खेमका के बाद इस जिले में व्यवसायी की हत्या से हड़कंप; सुशासन पर सवाल

बिहार के अपराधियों का UP में एनकाउंटर, जायसवाल बोले- दोनों राज्यों में बस सरकार और उपचार का फर्क

1st Bihar Published by: Updated Mon, 21 Nov 2022 06:55:14 PM IST

बिहार के अपराधियों का UP में एनकाउंटर, जायसवाल बोले- दोनों राज्यों में बस सरकार और उपचार का फर्क

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के दो दुर्दांत अपराधियों को यूपी पुलिस ने सोमवार को मार गिराया। मारे गए दोने बदमाश करीब ढाई महीने पहले बाढ़ कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। दोनों अपराधी भाई बिहार से भागकर यूपी पहुंचे थे वहां अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। यूपी की पुलिस दोनों को लगातार ट्रैक कर रही थी और लोकेशन मिलते ही दोनों का एनकाउंटर कर दिया। यूपी पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज किया है। उन्होंने कहा है कि यूपी की योगी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार में बस उपचार का फर्क है।


संजय जायसवाल ने ट्वीट कर लिखा कि ‘बिहार के दो दुर्दांत अपराधी ने उत्तर प्रदेश में अपराध करने की योजना बना ली। फिर क्या हुआ, जो होना चाहिए था। योगी जी की पुलिस ने उन्हें बिहार वाली सरकार की गलतफहमी दूर कर दी और जीरो टॉलरेंस की नीति से सही जगह को पहुंचा दिया। बस सरकार और उपचार का फर्क है!’ संजय जायसवाल ने कहा है कि बिहार की सरकार भले ही अपराधियों को संरक्षण देने का काम करती हो लेकिन यूपी की सरकार उनका सही तरीके से इलाज करती है।


बता दें कि सोमवार की सुबह वाराणसी पुलिस ने बिहार के दो अपराधियों का एनकाउंटर कर दिया। मारे गया रजनीश उर्फ बबुआ सिंह और मनीष दोनों सगे भाई थे। यह अपराधी दारोगा अजय यादव को गोली मारकर पिस्टल लूट की घटना में शामिल थे। पुलिस लगातार इन्हें ट्रैक कर रही थी और सोमवार की सुबह इन दोनों को रिंग रोड पर भेलखा गांव के पास ट्रैक किया गया। जिसके बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई और इसमें अपराधियों को गोली लगी। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है हालांकि एनकाउंटर के दौरान ही एक अपराधी मौके से फरार होने में सफल हो गया था।


बीते 8 सितंबर को तीन कैदी बाढ़ कोर्ट की हाजत से फरार हुए थे। उस दिन पेशी के लिए जेल से कुल 39 कैदियों को लाया गया था, जिसे बाढ़ अनुमंडल स्थित कोर्ट हाजत में रखा गया और यहीं पर हाजत की दीवार काटकर कैदी फरार हो गए थे। 7 मार्च 2017 को पीएनबी बैंक के गार्ड की गोली मारकर 70 लाख रुपय की लूट को अंजाम देने वाले अपराधियों को पटना के तत्कालीन एसएसपी मनु महाराज ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के वक्त इन तीनों से 45 लाख रुपए और पिस्टल बरामद किए गए थे। 2017 से यह तीनों जेल में बंद थे लेकिन सितंबर महीने में फरार हो गए। बिहार पुलिस की पकड़ से जो अपराधी निकल भागे उनका एनकाउंटर यूपी पुलिस ने कर दिया है।