PATNA : बिहार के आठ छात्रों में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने से हड़कंप मच गया है। ये सभी छात्र कटिहार के हैं और यूपी के एक मदरसे में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। मामले का कनेक्शन दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से जुड़ा है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मदरसे में पढ़ने वाले आठ छात्रों को कोरोना वायरस हो गया है। यह सभी छात्र बिहार के कटिहार जिले के हैं। बताया जा रहा है कि मदरसे का मौलवी कुछ दिन पहले ही दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौट कर आया था। उसे भी कोविड -19 का संक्रमण था। ये सभी छात्र मौलवी के सीधे संपर्क में थे।
तबलीगी जमात के कोरोना पॉजिटिव मौलवी के सीधे संपर्क में आए कानपुर के मछरिया नौबस्ता स्थित शेख हिदायतुल्ला मदरसे के आठ छात्रों की जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोरोना लैब ने रिपोर्ट जारी की है। सभी बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं। 2 दिन पहले इनके सैंपल लिए गए थे। शुक्रवार से सभी छात्र नारायणा मेडिकल संस्थान में क्वारंटीन हैं।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 लैब में सोमवार को 43 संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे। उसमें से 17 मदरसे के छात्रों के थे। मेडिकल कॉलेज में सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में 12 छात्रों के नमूनों की रिपोर्ट पर संदेह जताया गया। इस पर अस्पताल और कॉलेज प्रशासन से विचार करने के बाद इनकी दोबारा जांच कराई गई, जिसमें आठ संक्रमित मिले।