PATNA : कोरोना वायरस के कारण एक तरफ इंडिया में जहां स्थिति बिगड़ती जा रही है. वहीं दूसरी ओर बिहार में कहीं न कहीं लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. सूबे में हालात अब बेहतर होते जा रहे हैं. हालांकि स्थिति अभी भी थोड़ी-बहुत गंभीर है. इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां कोरोना के दो पॉजिटिव मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के अधीक्षक रामचरित्र मंडल ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मुंगेर की महिला और बच्चे की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले पहले मरीज के संपर्क में आने से ये दोनों संक्रमित हुए थे.
अधीक्षक रामचरित्र मंडल ने आगे बताया कि मृतक मरीज की पड़ोसी विधवा महिला और एक बच्चे के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. जेएलएनएमसीएच में एक सप्ताह तक इलाज चलने के बाद शुक्रवार को उनकी स्वैब जांच की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी. आज रविवार को भी उनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि इससे पहले पटना की एक नर्स को भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्होंने कोरोना को मात देकर अपने घर में वापसी कर ली है. फिलहाल उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखा गया है.