1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Jun 2020 08:04:47 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: मौसम विभाग ने बिहार के 10 जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही वज्रपात की भी संभावना है.
इसको भी पढ़ें: चालान काटने पर युवक ने बाइक में लगा दी आग, बोला- लॉकडाउन में खाने को नहीं कैसे दे फाइन
इन जिलों को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, सीवान, छपरा, सीतामढ़ी और शिवहर समेत दस जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है. पांच जून तक 28 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और तेजी से पारा चढ़ेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और उमस के साथ गर्मी होगी.
बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार स्ट्रीम लाइन बिहार से छत्तीसगढ़ होते जा रही है और पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हो रहा है. जिसके कारण बिहार में तापमान में वृद्धि हो रही है. अरब सागर में उठने वाले समुद्री तूफान के कारण बिहार के उत्तर-पूर्व और पश्चिम हिस्सों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.