बिहार: कारोबारी से दिनदहाड़े लाखों की लूट, चेहरे पर मास्क लगाकर पहुंचे थे बदमाश

बिहार: कारोबारी से दिनदहाड़े लाखों की लूट, चेहरे पर मास्क लगाकर पहुंचे थे बदमाश

ARARIA: बिहार में अपराधी ताबड़तोड़ लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे है। कोई भी दिन ऐसा नहीं होता जब राज्य के किसी न किसी जिले में लूट की घटना न हुई हो। लूट का ताजा मामला अररिया से सामने आया है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक कारोबारी से दिनदहाड़े चार लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग पर सुभाष चौक के पास की है।


जानकारी के मुताबिक नारायण महेश्वरीमार्केटिंग यार्ड निवासी रमेश कुमार सोमवार को अपनी दुकान से 4 लाख रुपये लेकर पैसे जमा करने के लिए एक स्टाफ के साथ बैंक जा रहा था। कारोबारी जैसे ही सुभाष चौक के पास पहुंचा, दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने पहले तो धक्का देकर बाइक को गिरा दिया और बाद में कारोबारी पर हमला कर रुपयो से भरा बैग लूटकर भाग निकले। पीड़ित कारोबारी की मानें तो सभी बदमाशों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था।


इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने घायल कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। लूट की यह वारदात इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने लूटकांड में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।