बिहार: लॉकडाउन में पुलिसवालों ने एक औरत को पीटा, गुस्से में बेटी ने महिला सिपाही को मारा जोरदार थप्पड़

बिहार: लॉकडाउन में पुलिसवालों ने एक औरत को पीटा, गुस्से में बेटी ने महिला सिपाही को मारा जोरदार थप्पड़

BEGUSARAI : बिहार में कोरोना की रोकथाम को लेकर सरकार ने 25 मई तक लॉकडाउन का एलान किया है. सरकार ने प्रशासन को इलाके में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है. इसी बीच बेगूसराय से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल लॉकडाउन के नियमों का पालन करा रही बेगूसराय पुलिस ने एक औरत की पिटाई कर दी. पुलिसवालों की इस हरकत से नाराज उसकी बेटी ने महिला सिपाही को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.


घटना बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र की है, जहां काली स्थान चौक के पास कुछ पुलिसवालों ने एक महिला को पीट दिया. इस घटना के दौरान महिला की बेटी भी उसके साथ थी. पुलिस की इस हरकत से नाराज उसकी बेटी पुलिसवालों से भीड़ गई. इस दौरान महिला पुलिसकर्मी उस लड़की को लाठी-डंडे से पीटने लगी. इसपर लड़की ने एक महिला सिपाही को जोरदार थप्पड़ मार दिया.



इस घटना के बाद काफी देर तक उस जगह अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बताया जाता है कि महिला उस रास्ते से गुजर रही थी तभी महिला पुलिस ने उस महिला को लाठी-डंडे से पिटाई कर दिया. इस पिटाई की बात उसकी बेटी को लगी तो उस जगह बेटी पहुंचकर महिला पुलिस के साथ जमकर बवाल करने लगी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ महिला पुलिसकर्मी लड़की की पिटाई करती हुई दिख रही हैं.


हालांकि इस घटना के समय नगर थानाध्यक्ष अभय शंकर भी वहीं मौजूद थे. उन्होंने मामले को शांत कराया फिर उस जगह से महिला और महिला को बेटी को हटाया गया.