बिहार: ट्रिपल मर्डर केस में जेडीयू MLA के भाई सतीश पांडेय समेत सभी आरोपी बरी, जानिए.. पूरा मामला

बिहार: ट्रिपल मर्डर केस में जेडीयू MLA के भाई सतीश पांडेय समेत सभी आरोपी बरी, जानिए.. पूरा मामला

GOPALGANJ: इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी सतीश पांडेय को कोर्ट ने बरी कर दिया है। सतीश पांडेय जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय के बड़े भाई हैं। सतीश पांडेय के साथ ही जेडीयू एमएलए के भतीजे और तत्कालीन जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय समेत दो अन्य आरोपियों को भी कोर्ट ने बरी कर दिया है। जेडीयू विधायक के भाई सतीश पांडेय समेत सभी आरोपियों की बुधवार को जेल से रिहाई हो जाएगी। बता दें कि ट्रिपल मर्डर केस में जेडीयू एमएलए पप्पू पांडेय के भाई सतीश पांडेय और उनका भतीजा पिछले ढाई साल से जेल में बंद थे, जिन्हें कोर्ट ने बरी कर दिया है।


मामले पर सुनवाई करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णु देव उपाध्याय की सेशन कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में कुचायकोट के जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय के बड़े भाई कुख्यात सतीश पांडेय, जेडीयू विधायक के भतीजा और जिला परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष मुकेश पांडेय और बटेश्वर पांडेय को बाइज्जत बरी कर दिया। कोर्ट के इस फैसले के बाद कल यानी बुधवार को सभी की रिहाई हो जाएगी। सुनवाई के दौरान ट्रिपल मर्डर केस के गवाहों नेकोर्ट को बताया कि किसने गोली चलाई, यह उन्होंने नहीं देखा था। जिसके बाद कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया।


बता दें कि 24 मई 2020 की रात हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक गांव में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 70 वर्षीय महेश चौधरी, उनकी 65 वर्षीय पत्नी संकेशिया देवी और 36 वर्षीय बेटे शांतनम चौधरी को मौत के घाट उतार दिया था। गोलीबारी की इस घटना में जेपी यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में जेडीयू विधायक समेत उनके भाई और भतीजा समेत अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए केस दर्ज कराया गया था। जेडीयू विधायक को सीआईडी से पहले ही क्लीन चिट मिल चुका है और अब अन्य आरोपियों को भी कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है।