बिहार इंवेस्टर्स मीट में नीरज अखौरी की बड़ी घोषणा, बाढ़ में इकाई लगाएगी अंबुजा सीमेंट

बिहार इंवेस्टर्स मीट में नीरज अखौरी की बड़ी घोषणा, बाढ़ में इकाई लगाएगी अंबुजा सीमेंट

PATNA: बिहार सरकार की ओर से दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में देश की प्रमुख सिमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट के CEO नीरज अखौरी ने बिहार में 1200 करोड़ रुपए की इकाई लगाने की घोषणा की। कपंनी अपनी इकाई बाढ़ में स्थापित करेगी। बता दें कि बिहार के रहने वाले नीरज अखौरी होल्सिम इंडिया के भी अध्यक्ष हैं। यह कंपनी देश और दुनिया के प्रमुख सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट की मातृ कंपनी है।


नई दिल्ली के होटल ताज मानसिंह में आयोजित बिहार इन्वेस्टर्स मीट को संबोधित करते हुए नीरज अखौरी ने कहा कि होल्सिम इंडिया के अध्यक्ष के रूप में भारत के दो सबसे जाने-माने सीमेंट उद्योग अंबुजा सीमेंट लिमिटेड एवं ए.सी.सी. लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में पहली बार यह मौका मिला है कि अपनी मातृभूमि को 1200 करोड़ की इकाई समर्पित कर सकूं। यह दोनों कंपनियां देश और प्रदेश में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने में अग्रणी हैं। इसी प्रयास में अंबुजा सीमेंट द्वारा पांच मिलियन टन का एक मेगा प्रोजेक्ट बिहार के बाढ़ में लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।


उन्होंने कहा कि उनके लिए व्यक्तिगत तौर पर आज का दिन गर्व से भरपूर है। तीन दशक के अपने कार्यकाल में पहली बार अपनी जन्मभूमि, मातृभूमि और परिचयभूमि को आज एक नए सन्दर्भ में मिलने का यह स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास एवं प्रगति में यह प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बिहार वासी होने के नाते अपने राज्य में अपना योगदान देने का मौका मिला है, यह मेरे लिए बड़े गर्व की बात है। इसके लिए उन्होंने बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और बिहार सरकार के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय इस्पात मंत्री राजेश्वर सिंह, बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, डेवलपमेंट कमिश्नर, ए.सी.एस. फाइनेंस, प्रधान सचिव, उद्योग और बिहार सरकार के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।