बिहार: इलाज में लापरवाही पर भड़के मरीज के परिजन, अस्पताल में जमकर की तोड़फोड़, लोगों का गुस्सा देख भागे डॉक्टर और स्वाथ्यकर्मी

बिहार: इलाज में लापरवाही पर भड़के मरीज के परिजन, अस्पताल में जमकर की तोड़फोड़, लोगों का गुस्सा देख भागे डॉक्टर और स्वाथ्यकर्मी

SUPAUL: खबर सुपौल से आ रही है, जहां इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर सदर अस्पताल में भारी बवाल हो गया है। गुस्साए मरीज के परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की है। लोगों के गुस्से को देख अस्पताल के डॉक्टर और अन्य कर्मी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद हालात को काबू में किया।


दरअसल, किशनपुर थाना क्षेत्र के ठाढ़ी धत्ता की रहने वाली महिला सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। महिला की गंभीर हालत होने के बावजूद सदर अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी इलाज में लापरवाही बरत रहे थे। इसी बात को लेकर परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। 


गुस्साए परिजनों ने सदर अस्पताल के लेब और अल्ट्रासाउंड रूम में जमकर तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ के बाद अस्पताल में तैनात डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मी जान बचाकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीपीओ और सदर एसडीएम पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उधर, पुलिस के पहुंचने के बाद तोड़फोड़ करने वाले लोग मरीज को लेकर वहां से फरार हो गए।