MADHEPURA: इस वक्त की बड़ी खबर मधेपुरा से आ रही है जहां अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक को निशाना बनाया है। दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी बैंक के अंदर अचानक घुस गये और सबसे पहले बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया। जिसके बाद पिस्टल की बल लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
बताया जाता है कि अपराधियों ने ग्रामीण बैंक की शाखा से छह लाख 25 हजार रुपये लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये। इस दौरान बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। घटना कुमारखंड थाना क्षेत्र के रोता की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गयी है। पुलिस बैंक कर्मियों और वहां मौजूद ग्राहकों से पूछताछ में जुटी है।
दिनदहाड़े बैंक में घुसकर लूट की बड़ी वारदात से इलाके में लोग भी हैरान हैं। अपराधियों का मनोबल बिहार में इतना बढ़ गया है कि अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मधेपुरा में बैंक लूट की इस घटना से इलाके के लोगों में भी दहशत का माहौल है।