बिहार : ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों ने विधानसभा का किया घेराव, सेवा स्थाई करने की है मांग

1st Bihar Published by: Updated Mon, 28 Mar 2022 01:41:12 PM IST

बिहार : ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों ने विधानसभा का किया घेराव, सेवा स्थाई करने की है मांग

- फ़ोटो

PATNA : मानदेय और सेवा स्थाई करने की मांग को लेकर ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों ने सोमवार को विधानसभा का घेराव किया। सैकड़ों की संख्या में राजधानी पटना पहुंचे ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया।


प्रदर्शनकारी ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों का कहना था कि लंबे समय से सेवा देने के बावजूद सरकार उनके बारे में नहीं सोच रही है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप था कि सरकार उनके साथ लगातार धोखा कर रही है। सरकार द्वारा सिर्फ लाठी और टॉर्च दे दिया गया लेकिन पैसा नहीं मिलने के कारण परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच चुका है। बाद में पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया।


गौरतलब है कि मानदेय और सेवा स्थाई करने की मांग को लेकर ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। कुछ दिन पहले राजधानी के जेपी गोलंबर पर राजभवन मार्च के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था जिसमें कई प्रदर्शनकारियों को गंभीर चोटें भी आई थीं।


इससे पहले ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों ने मंत्री सम्राट चौधरी के आवास का घेराव भी किया था। लगातार आश्वासन मिलने के बावजूद मांग पूरा नहीं होने पर ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों ने विधानसभा का घेराव कर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की।