बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 02 Feb 2024 09:54:04 AM IST
- फ़ोटो
SAMSTIPUR : समस्तीपुर के दलसिंहसराय के सरदारगंज में एनएच 28 के पास विद्यापतिनगर जाने वाली मार्ग में गिट्टी लोड ट्रक के पलट जाने से उसमें दबकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी। इस हादसे की जानकारी मिलते ही लोगों में सनसनी फैल गयी जिससे सरदारगंज में देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ उमड़ गयी। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी भी जतायी। इसी बीच किसी ने पुलिस की 112 डायल की गाड़ी का शीश फोड़ दिया। बाद में ट्रक हटाने पर लोगों ने दोनों मृतकों के शव को लेकर एनएच को जाम कर दिया। हालांकि इंस्पेक्टर कुमार ब्रजेश ने सभी को समझा कर जाम हटवा शव पोसटमार्टम के लिए भेजा।
बाइक सवार मृतकों की बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के समसीपुर के वार्ड 3 निवासी गोपाल राय (35) और बोचो राय (50) के रूप में पहचान हुई है। बताया गया है कि गोपाल राय राय ट्रैक्टर मालिक व उमेश राय ट्रैक्टर का ड्राइवर है। केवटा निवासी दीपक यादव की पत्नी रागनी ने बताया कि गोपाल राय उसका भाई है। वे उमेश राय के साथ ट्रैक्टर ठीक कराने हेतु दलसिंहसराय आये थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गये।
बताया गया है कि, गिट्टी लोड ट्रक तीन दिनों से सरदारगंज के पास ही एक गैरेज में बन रहा था। बनने के बाद गुरुवार दोपहर करीब दो बजे गैरेज से निकल दलसिंहसराय की ओर आ रहा था। इसी दौरान सरदारगंज से विद्यापतिनगर की ओर जाने वाली रोड में अचानक पलट गया जिससे बगल से गुजर रहे बादक सवार दोनों लोग उसकी चपेट में आकर दब गये।
पुलिस के आने में देरी होने का आरोप लगा भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने पहले तो घटनास्थल पर पहुंची पुलिस वाहन (डायल 112) में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं तीन-तीन जेसीबी की मदद ट्रक को खड़ा करने के उपरांत नीचे दबे दोनो मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर मृतक के गांव से आये लोगों के साथ ही स्थानीय लोगों ने एनएच चौराहा जाम कर उच्च पथ पर आवागमन बाधित कर दिया।
घटनास्थल पर असामाजिक तत्वों ने ट्रक में आग लगा दी। जिससे ट्रक धूं-धूंकर जलने लगा। बाद में पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम किया। प्रभारी थानाध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह ने कहा कि हमलोग एनएच पर थे, इसी बीच चोरी से उधर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में कुछ लोगों ने आग लगा दी थी।