HAJIPUR: वैशाली में बेखौफ बदमाशों ने घर से बुलाकर एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली लगने से घायल हुए प्रॉपर्टी डीलर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है। प्रॉपर्टी डीलर की स्थिती नाज़ुक बनी हुई हैं। घटना सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिग्घीकला पश्चिमी गांव की है।
घायल प्रॉपर्टी डीलर की पहचान सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिग्घीकला पश्चिमी गांव निवासी उमा राय के 25 वर्षीय बेटे विकास कुमार के रूप में हुई है। गोली युवक के दाहिने पैर के घुटने में पीछे से लगी है और हड्डी को क्षतिग्रस्त करते हुए आगे से निकल गई हैं। घायल विकास के पिता ऑटो चलाते हैं। इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
घायल के पिता ने बताया कि हमलोग घर में सो रहे थे, तभी सूचना मिला की बदमाशों ने गोली मार दिया है। जिसके बाद सदर अस्पताल पहुंचे हैं। किसी ने दुश्मनी को लेकर हत्या करने की नियत से गोली मारी है। घर से ढाई सौ मीटर दूर निर्माणधीन सिम्स अस्पताल के गेट पर बदमाशों ने बुलाकर गोली मारी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।