बिहार : गैस सिलेंडर की डिलीवरी कर घर लौट रहा था एजेंसी कर्मी, बीच रास्ते में बदमाशों ने मौत के घाट उतारा

बिहार : गैस सिलेंडर की डिलीवरी कर घर लौट रहा था एजेंसी कर्मी, बीच रास्ते में बदमाशों ने मौत के घाट उतारा

SAMASTIPUR : खबर समस्तीपुर से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक गैस एजेंसी के कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रामपुर पुल के पास की है। मृतक गैस एजेंसी का कर्मी गैस बांटकर वापस एजेंसी लौट रहा था, इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।


मृतक की पहचान मोरवा प्रखंड क्षेत्र के लालपुर चौक निवासी नरेश राय के बेटे गोलू राय के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह गोलू पीकअप वैन पर गैस सिलेंडर लोड कर उसे बांटने के लिए एजेंसी से निकला था। गैस की डिलीवर करने के बाद गोलू वापस एजेंसी लौट रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में अपराधियों ने गोली उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है। 


फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। बता दें कि समस्तीपुर में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है। बेखौफ अपराधी हत्या और लूट जैसी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं बावजूद इसके पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। इससे पहले गुरुवार की दोपहर नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी में अपराधियों ने एक निजी स्कूल के शिक्षक को घर में घुसकर गोली मार दी थी। आनन-फानन में शिक्षक को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।