SEOHAR: शिवहर में बीते 29 सितंबर को भीषण बाढ़ ने तरियानी छपरा में भारी तबाही मचाई थी। उसके बाद से जलस्तर में लगातार गिरावट हो रही थी और तरियानी छपरा में बाढ़ पीड़ित का जिंदगी पटरी पर लौटने लगी थी लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर से बागमती नदी ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है।
शुक्रवार की सुबह से लगातार बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के काफी करीब पहुंच गया है। बागमती नदी का जलस्तर खतरे का निशान 61.28 मीटर है। जिसे पार करते हुए जलस्तर 61.50 मीटर पर पहुंच गया हैं।
लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तरियानी छपरा के लोग में डर का माहौल फिर कायम हो गया है। फिलहाल जिला प्रशासन की टीम पूरी तत्परता से तरियानी छपरा में डटी हुई है और हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार दिख रही है। फिलहाल बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 22 सेंटीमीटर उपर पहुंच गया है और तेजी से वृद्धि जारी है।
रिपोर्ट- समीर कुमार झा