PATNA : फर्जी नम्बर प्लेट और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी ड्राइव करना अब भारी पड़ेगा। परिवहन विभाग अब इसके खिलाफ विशेष जांच अभियान चला रहा है। आज बिहार के अलग अलग जिलों में अभियान के दौरान कुल 889 गाड़ियों की जांच की गई। मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत 398 वाहन चालकों पर की गई कार्रवाई, 26 वाहनों को जब्त किया गया।
विशेष अभियान के दौरान नियमों के उल्लंघन में 11 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गई। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि जाली नंबर प्लेट लगाकर वाहन का संचालन करना और अवयस्कों द्वारा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भारी वाहन का परिचालन नियम विरुद्ध है। ऐसे वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने एवं उनके खिलाफ नियम के मुताबिक एक्शन लेने के लिए जिलों में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
अभियान के दौरान करीब 652 वाहनों के नंबर प्लेट एवं चेचिस नंबर की जांच की गई, जिसमें 8 वाहनों का जाली नम्बर प्लेट पाया गया। ऐसे वाहनों जब्त कर कार्रवाई की गई। यह अभियान जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई और ईएसआई की तरफ से चलाया गया।