CHAPRA : पटना हाईकोर्ट में दर्ज जनहित याचिका पर हाईकोर्ट के आदेश से फर्जी शिक्षकों की जिलावार जांच-पड़ताल की जा रही है. इसके तहत छपरा जिले में नौ साल से फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. मशरक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कर्ण कुदरिया डीह टोला में कार्यरत पंचायत शिक्षिका इन्दू कुमारी का नियोजन 2013 में पंचायत शिक्षिका के रूप में हुआ था. शिक्षिका पर निगरानी विभाग के द्वारा मशरक थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
शिक्षिका इंदू कुमारी के द्वारा नियोजन इकाई को दिए गये आवेदन व इंटर का प्रमाणपत्र निगरानी को उपलब्ध कराया गया. उसमें इंटर अंक पत्र रौल कोड-1135, रौल नम्बर-10086 वर्ष 1996 प्राप्तांक 624 श्रेणी प्रथम को सत्यापन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजा गया तो सत्यापन कराए जाने के क्रम में प्रमाण पत्र पूरी तरह फर्जी पाया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले में कांड संख्या 75/22 दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
सारण जिले में छठे चरण में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 23 फरवरी से नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. जिले भर के विभिन्न नियोजन इकाई के नियुक्त पत्र देने का शिडय़ूल जारी करते हुए इसे सारण एनआईसी पर अपलोड कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि सारण में अंतिम रूप से 847 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. नियुक्ति पत्र 23, 24, 25, 26 एवं 28 फरवरी को दिया जाएगा.
छपरा नगर निगम नियोजन इकाई 30 शिक्षकों को नियुक्त पत्र 24 फरवरी को नगर निगम में देगा. अभ्यर्थी एनआइसी पर भी अपने नियुक्ति स्थल को देख सकेंगे. शिक्षक नियोजन में जिले में कितने पद किस स्कूल में हैं, यह भी अभ्यर्थी देख सकेंगे. नियोजन इकाइयों को मिली रिक्ति के तहत छात्र संख्या के अनुपात में रिक्ति दी गई है. वेतन प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद ही दिया जाएगा. नियुक्ति पत्र सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच वितरित किया जाएगा. शिक्षक अभ्यर्थियों को तीन साल बाद नियुक्त पत्र दिया जा रहा है. शिक्षक अभ्यर्थी संध्या रजक ने बताया कि उन्होंने एसटीईटी की परीक्षा 2017 में पास किया था. इसके बाद वर्ष 2019 में शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन लिया गया. अब 2022 फरवरी में नियुक्ति पत्र मिलने जा रहा है.
वहीं फिलहाल चल रही शिक्षक बहाली प्रक्रिया में भी 37 फर्जी अभ्यर्थी भी सामने आए हैं. विभाग की ओर से इन अभ्यर्थियों के नाम की सूची भी जारी की गई है. छठे चरण में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र जांच में मिले 37 फर्जी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी चयनित अभ्यर्थियों का नाम एनआइसी पर अपलोड कर दिया गया है. मालूम हो कि सारण में 884 चयनित अभ्यर्थियों में से 37 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी मिलने पर उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाएगा. इस तरह यहां 847 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
इन 37 फर्जी अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगा नियुक्ति पत्र
प्रखंड नियोजन इकाई अभ्यर्थी
- इसुआपुर - जैथर - अजय कुमार गिरि
- गडख़ा - मीरजापुर - अनिता कुमारी
- सोनपुर - नजरमीरा - अरविंद कुमार अजय
- अमनौर - पैगामित्र सेन - भोला दास
- सोनपुर - सोनपुर - दिेनेश प्रसाद यादव
- परसा - बलिगांव - दुर्गा कुमारी राय
- नगर निगम - नगर निगम, छपरा - फिरोज आलम
- इसुआपुर - जैथर - जितेंद्र राम
- छपरा नगर निगम - नगर निगम - किरण कुमारी
- पानापुर - पानापुर - लाल बासू दास
- अमनौर - कटसा - मनीषा कुमारी
- बनियापुर - बनियापुर - मंजू कुमारी
- मशरक - चांदकुदरिया - मेराज अंसारी
- तरैया - डुमरी - मुमताज आलम
- बनियापुर - मानिकपुरा - मुन्ना कुमार यादव
- सोनपुर - सोनपुर - नाहिदा खातुन
- मशरक - बंगरा - नंदनी कुमारी
- लहलादपुर - दंदासपुर - नरगीस बानों
- इसुआपुर - आता नगर - निखिल कुमार मांझी
- गडख़ा - जलाल बसंत - निरमा कुमारी
- मशरक - मशरक - प्रशांत कुमार
- अमनौर - पैगमित्र सेन - प्रमेंद्र कुमार गुप्ता
- बनियापुर - सरैया - प्रियंका कुमारी
- बनियापुर - बनियापुर - राहुल रंजन कुमार
- छपरा नगर निगम - नगर निगम - राजबाला वर्मा
- लहलादपुर - दंदासपुर - राजन कुमार मौर्य
- गडख़ा - नरांव - राजीव रंजन
- दरियापुर - जितवारपुर - रेखा कुमारी
- परसा - परसौना - ङ्क्षरकू कुमारी
- छपरा नगर निगम - नगर निगम - संगीता कुमारी
- मशरक - मशरक - संतोष कुमार यादव
- मढ़ौरा - ओल्हनपुर - सरिता यादव
- लहलादपुर - दंदासपुर - सबीना सिद्दीकी
- मकेर - भाथा - सैमुलहक अंसारी
- पानापुर - कोंध - सुनीता कुमारी
- अमनौर - कटसा - सूरज प्रकाश गुप्ता
- पानापुर - कोंध - उपेंद्र कुमार राम