Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन
CHAPRA : पटना हाईकोर्ट में दर्ज जनहित याचिका पर हाईकोर्ट के आदेश से फर्जी शिक्षकों की जिलावार जांच-पड़ताल की जा रही है. इसके तहत छपरा जिले में नौ साल से फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. मशरक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कर्ण कुदरिया डीह टोला में कार्यरत पंचायत शिक्षिका इन्दू कुमारी का नियोजन 2013 में पंचायत शिक्षिका के रूप में हुआ था. शिक्षिका पर निगरानी विभाग के द्वारा मशरक थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
शिक्षिका इंदू कुमारी के द्वारा नियोजन इकाई को दिए गये आवेदन व इंटर का प्रमाणपत्र निगरानी को उपलब्ध कराया गया. उसमें इंटर अंक पत्र रौल कोड-1135, रौल नम्बर-10086 वर्ष 1996 प्राप्तांक 624 श्रेणी प्रथम को सत्यापन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजा गया तो सत्यापन कराए जाने के क्रम में प्रमाण पत्र पूरी तरह फर्जी पाया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले में कांड संख्या 75/22 दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
सारण जिले में छठे चरण में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 23 फरवरी से नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. जिले भर के विभिन्न नियोजन इकाई के नियुक्त पत्र देने का शिडय़ूल जारी करते हुए इसे सारण एनआईसी पर अपलोड कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि सारण में अंतिम रूप से 847 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. नियुक्ति पत्र 23, 24, 25, 26 एवं 28 फरवरी को दिया जाएगा.
छपरा नगर निगम नियोजन इकाई 30 शिक्षकों को नियुक्त पत्र 24 फरवरी को नगर निगम में देगा. अभ्यर्थी एनआइसी पर भी अपने नियुक्ति स्थल को देख सकेंगे. शिक्षक नियोजन में जिले में कितने पद किस स्कूल में हैं, यह भी अभ्यर्थी देख सकेंगे. नियोजन इकाइयों को मिली रिक्ति के तहत छात्र संख्या के अनुपात में रिक्ति दी गई है. वेतन प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद ही दिया जाएगा. नियुक्ति पत्र सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच वितरित किया जाएगा. शिक्षक अभ्यर्थियों को तीन साल बाद नियुक्त पत्र दिया जा रहा है. शिक्षक अभ्यर्थी संध्या रजक ने बताया कि उन्होंने एसटीईटी की परीक्षा 2017 में पास किया था. इसके बाद वर्ष 2019 में शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन लिया गया. अब 2022 फरवरी में नियुक्ति पत्र मिलने जा रहा है.
वहीं फिलहाल चल रही शिक्षक बहाली प्रक्रिया में भी 37 फर्जी अभ्यर्थी भी सामने आए हैं. विभाग की ओर से इन अभ्यर्थियों के नाम की सूची भी जारी की गई है. छठे चरण में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र जांच में मिले 37 फर्जी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी चयनित अभ्यर्थियों का नाम एनआइसी पर अपलोड कर दिया गया है. मालूम हो कि सारण में 884 चयनित अभ्यर्थियों में से 37 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी मिलने पर उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाएगा. इस तरह यहां 847 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
इन 37 फर्जी अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगा नियुक्ति पत्र
प्रखंड नियोजन इकाई अभ्यर्थी