SEOHAR: शिवहर के छतौना बिशनपुर इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेज के छात्रों ने प्रिंसिपल और गार्ड को हटाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया। कॉलेज के छात्रों ने बताया कि किसी भी समस्या के समाधान को लेकर प्रिंसिपल के पास जाते है तो डांट कर भगा देते हैं। यही नहीं गाली गलौज भी करते हैं। प्रिंसिपल हमेशा जात पात किया करते हैं। वही गार्ड दीपक कुमार भी बदतमीजी करता है और छात्रों से गाली-गलौज करता है।
वही इस बाबत प्रिंसिपल सैरूद्दीन ने बताया कि छात्रों ने शुक्रवार को गार्ड के साथ मारपीट की थी। कॉलेज का शीशा और सीसीटीवी भी तोड़ दिया था। इसको देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बुलाया था। छात्रों ने जो तोड़फोड़ की उसका फुटेज सीसीटीवी में कैद हो है।
प्रिंसिपल सैरूद्दीन ने बताया कि आज कॉलेज में विधि व्यवस्था दुरुस्त को लेकर डिसिप्लिन कमेटी बनाई जा रही थी. इससे नाराज कुछ छात्रों ने प्रिंसिपल एवं गार्ड को हटाने की मांग करने लगे और हंगामा मचाने लगे। बच्चों के हंगामे को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बाद 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। प्रिंसिपल ने बताया है कि इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेज छतौना में 280 बच्चे आवासीय व्यवस्था में रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। जिसमें से 60- 70 छात्रों ने हंगामा मचाया।
शिवहर से समीर कुमार झा की रिपोर्ट