हसनपुर से तेजप्रताप यादव चुनाव जीते, लेकिन परसा से उनके ससुर चंद्रिका राय हारे

हसनपुर से तेजप्रताप यादव चुनाव जीते, लेकिन परसा से उनके ससुर चंद्रिका राय हारे

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. इस बीच कई जगहों से उम्मीदवार जीत रहे हैं. चुनाव में दामाद तो चुनाव जीत गए, लेकिन ससुर बुरी तरह से चुनाव हार गए हैं. 

हसनपुर से तेजप्रताप यादव जीते

हसनपुर से लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव हसनपुर से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने जेडीयू के उम्मीदवार राजकुमार राय को चुनाव हरा दिया हैं. तेजप्रताप यादव चंद्रिका राय के दामाद हैं. वह पहले महुआ से आरजेडी के टिकट पर पहली बार चुनाव 2015 में जीते थे, लेकिन 2020 में विधानसभा बदल लिए और हसनपुर से चुनावी मैदान में उतरे. कई बड़े-बड़े यहां पर दावे भाई तेजस्वी यादव के साथ किए और यहां के वोटरों ने दिल खोलकर मतदान किया और वह चुनाव जीत गए. 


तेजप्रताप यादव के ससुर हारे

तेजप्रताप यादव भले ही चुनाव जीत गए हो, लेकिन उनके ससुर चंद्रिका राय परसा से जेडीयू के टिकट पर चुनाव हार गए हैं. चंद्रिका को जिताने के लिए उनकी बड़ी बेटी ऐश्वर्या राय, उनकी छोटी बेटी और पत्नी कई दिनों से चुनाव प्रचार परसा में कर रही थी. पिता को जिताने के लिए ऐश्वर्या राय परसा में रोड शो भी किया था. यही नहीं नीतीश कुमार के सामने ऐश्वर्या ने मंच पर भाषण देकर पिता और जेडीयू को जिताने की अपील की थी, लेकिन उसके बाद भी चंद्रिका राय यहां से चुनाव हार गए. चंद्रिका राय को उनके ही समधी लालू प्रसाद की पार्टी के उम्मीदवार छोटे लाल यादव ने हरा दिया.