PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच वोटों की गिनती जारी है. रूझानों में एनडीए के बढ़ते के बाद जेडीयू कार्यकर्ता काफी खुश नजर आ रहे हैं. जेडीयू ऑफिस में जश्न का माहौल बना हुआ है. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ऑफिस ढोल नगाड़े लेकर पहुंचे हैं. नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.
पहले से था विश्वास
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मुझे पहले से विश्वास था कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी. बिहार का इतिहास रहा है कि यहां के गरीब लोग भी राजनीतिक रूप से जागरूक रहते हैं. सिंह ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में महागठबंधन के लोग अधिक आक्रमण दिखे. लेकिन दूसरे चरण में भय का माहौल बना. जिसके कारण समीकरण बदल गया. लोगों में डर बन गया कि आखिर आरजेडी की सरकार बनेगी तो क्या होगा.
तय हैं नीतीश
सिंह ने कहा कि सबसे अधिक लोग सिर्फ पुरूषों के ही अधिक राय लेते हैं, लेकिन महिला का बयान कम लेते हैं. महिलाओं का वोट एनडीए के साथ है. सिंह ने बिहार के सीएम उम्मीदवार पर कहा कि यह तो पहले से ही पीएम मोदी,अमित शाह और जेपी नड्डा कह चुके हैं कि नीतीश कुमार की सीएम उम्मीदवार रहेंगे. नीतीश कुमार ने कभी नहीं कहा है कि मैं सीएम का उम्मीदवार रहूंगा.
जश्न मनाने से बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को रोका
बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जैसे ही बढ़त पर जश्न मनाने की कोशिश की तो बीजेपी के पदाधिकारियों गुस्से में हो गए. तुरंत कार्यकर्ताओं को जश्न मनाने से रोका. बीजेपी नेताओं को 2015 की तरह डर का माहौल बना हुआ है. 2015 में पोस्टल बैलेट पेपर के रूझान देखकर बीजेपी नेताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था. लेकिन रिजल्ट आया तो बीजेपी की हार हो गई और महागठबंधन की सरकार बनी.