इमामगंज से जीतन राम मांझी और बाराचट्टी से ज्योति देवी चुनाव जीती, रिश्ते में लगते हैं समधी और समधन

इमामगंज से जीतन राम मांझी और बाराचट्टी से ज्योति देवी चुनाव जीती, रिश्ते में लगते हैं समधी और समधन

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की जारी है. इस बीच कई जगहों से उम्मीदवार जीत रहे हैं. कई रिश्तेदार भी चुनाव जीत रहे हैं.   इस चुनाव में समधी और समधन चुनाव जीत गए हैं. दोनों ही एक पार्टी से चुनावी मैदान में थे. 

इमामगंज से मांझी जीते

हम पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी चुनाव जीत गए हैं. वह इमामगंज से अपने पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे. मांझी ने आरजेडी के उम्मीदवार उदय नारायण चौधरी को हराया है. जीत के बाद मांझी ने कहा कि जीत का आशीर्वाद देने के लिए इमामगंज की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद. आज आपने साबित कर दिया कि आपसे ही HAM है. शांति जीती,आशांति हारी. 

बाराचट्टी से मांझी की समधन जीती

बाराचट्टी से हम पार्टी के टिकट पर जीतन राम मांझी की समधन ज्योति देवी चुनाव जीत गई हैं. समधन को जिताने के लिए जीतन राम मांझी ने भी चुनाव प्रचार किया था. ज्योति देवी ने आरजेडी के उम्मीदवार समता देवी को हराया हैं. समता देवी 2015 में भी यहां से विधायक थी, लेकिन वह इस बार ज्योति देवी से हार गई हैं. शुरूआत में समता देवी आगे चल रही थी, लेकिन बाद में बाजी पलट गई और ज्योति देवी चुनाव जीत गई.