BANKA: बड़ी खबर बिहार के बांका से आ रही है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों में मां और उसके दो नाबालिग बेटे शामिल हैं। तीनों का शव नगर थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव स्थित जंगली इलाके से बरामद हुआ है। एक साथ तीन लोगों का शव मिलने के बाद तरह-तरह की बातें की जा रही हैं।
मृतकों की पहचान जनकपुर गांव निवासी संजय यादव की 32 वर्षीय पत्नी मीना देवी, उसका 14 साल का बेटा अजीत कुमार और दूसरे बेटे 11 वर्षीय बिट्टू कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मीना देवी सोमवार से ही अपने घर में ताला बंद कर लापता थी। घर में ताला देखकर जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो घर से दो किलोमीटर दूर महिला का शव पानी में तैरता मिला।
इसके बाद दोनों बच्चों की तलाश शुरू की गई। इसके बाद दोनों बेटों का शव भी पानी से बरामद किया गया। महिला का पति कोलकाता में मजदूरी करता है। पुलिस ने महिला के पति को घटना की जानकारी दे दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तीन लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। महिला और उसके दो बेटों की किसी ने हत्या कर दी या तीनों ने खुदकुशी की है, फिलहाल इसे पता लगाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। इलाके के कुछ लोग महिला द्वारा बच्चों के साथ खुदकुशी करने की आशंका जता रहे हैं तो कुछ लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा कर लेने की बात कही है।