बिहार : दुकान बंद कर घर लौट रहा था स्वर्ण कारोबारी, लूटपाट के दौरान बदमाशों ने कर दी गोली मारकर हत्या

बिहार : दुकान बंद कर घर लौट रहा था स्वर्ण कारोबारी, लूटपाट के दौरान बदमाशों ने कर दी गोली मारकर हत्या

HAJIPUR : खबर वैशाली से है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सहदेई ओपी क्षेत्र के मंगलहाट के पास की है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात स्वर्ण कारोबारी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने लूटपाट के दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।


मृतक कारोबारी की पहचान सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के मजरोही उर्फ सहरिया रघुनन्दन गांव निवासी कैलाश सिंह के 35 वर्षीय बेटा पंकज कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक स्वर्ण कारोबारी पंकज शुक्रवार की रात अपनी दुकान बंद करने के बाद भाई ब्रजेश के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। रास्ते में घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उसे घेर लिया और लूटपाट करने लगे। जब पंकज ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी।


गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। आनन- फानन में परिजन गंभीर रूप से घायल स्वर्ण कारोबारी पंकज को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया। पंकज की हालत बिगड़ते देख परिजन उसे हाजीपुर के ही एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।


बताया जा रहा है कि स्वर्ण कारोबारी पंकज कुमार की सराय धनेश के मंगल हाट चौक पर प्रिंस ज्वेलर्स नाम से आभूषण की दुकान है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। इधर, घटना के बाद मृतक कारोबारी के परिजनों में कोहराम मच गया है।