बिहार : डूबने से एक दर्जन लोगों की गई जान, पटना में भी तीन डूबे

बिहार : डूबने से एक दर्जन लोगों की गई जान, पटना में भी तीन डूबे

PATNA : दशहरा का त्योहार खत्म होने के बाद बिहार में अलग-अलग घटनाओं में डूबने की वजह से लगभग एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है. बिहार के अंदर मूर्ति विसर्जन और इस दौरान नदियों में नहाने को लेकर इन लोगों की मौत हुई है. पटना और बेगूसराय में सबसे अधिक तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा भोजपुर में दो, गोपालगंज और सुपौल जिले में भी एक-एक व्यक्ति की मौत डूबने की वजह से हुई है.



मूर्ति विसर्जन के दौरान कई जगह से हादसे की खबरें सामने आई है. पटना के सबलपुर में तीन लोग गंगा नदी में डूब गए, जबकि बाकियों को स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह बचाया जा सका. भोजपुर के उदवंतनगर थाना इलाके के असली गांव में भी विसर्जन के दौरान दो युवक डूब गए. इनकी पहचान 14 साल के रोहित और 18 साल के प्रेम के तौर पर की गई है.



उधर गोपालगंज के विजयपुर थाना इलाके में भी विसर्जन के दौरान एक युवक गोलू कुमार की मौत हो गई, वह खापे गांव का रहने वाला था. बेगूसराय में एक युवती की भी डूबने से मौत हुई है. उसे बचाने गए एक युवक की भी जान डूब कर चली गई है. सुपौल में कोसी नदी के अंदर किशोर नाम के एक युवक की डूबने से मौत हुई है.