HAIPUR: खबर वैशाली से आ रही है, जहां दो लड़कों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। परिजनों ने जहरीली शराब पीने से दोनों की मौत की आशंका जताई है। दोनों हाल ही में कोलकाता से आए थे और एक श्रद्धकर्म के भोज में शामिल होने के बाद तीन लड़कों ने शराब पार्टी की थी। घटना चांदपुरा थाना क्षेत्र के खोरमापुर गांव की है।
मृतकों की पहचान खोरमपुर गांव निवासी राजेंद्र महतो के 41 वर्षीय बेटे मोहन कुमार और बिदुपुर के पकौली गांव के रहने वाले कृष्णा सिंह के बेटे नितेश कुमार के रूप मे हुई है जबकि तीसरे युवक विक्रम कुमार का इलाज पटना में चल रहा है। विक्रम कुमार मृतक नितेशश कुमार का भाई है। दो लड़कों की मौत को लेकर ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
गांव के लोगों को कहना है कि खोरमपुर निवासी दिवंगत सूर्य नारायण सिंह के श्राद्ध में भोज खाने के बाद तीनों युवकों ने शराब पार्टी की थी। अगसे दिन तीनों की तबीतय बिगड़ने लगी। इसी दौरान मोहन कुमार और नितेश कुमार की मौत हो गई जबकि विक्रम को गंभीर हालत में परिजन पटना लेकर गए हैं, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल शराब पीने से मौत की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।