बिहार : दीवार से टकराई अनियंत्रित स्कूल बस : हादसे में 20 से अधिक बच्चे घायल

बिहार : दीवार से टकराई अनियंत्रित स्कूल बस : हादसे में 20 से अधिक बच्चे घायल

SEOHAR : शिवहर में एक अनियंत्रित स्कूली बस ने सड़क किनारे अवस्थित सरकारी भवन की दीवार में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस पर सवार करीब दो दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं। आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।


दरअसल, शिवहर शहर के ज्ञानलोक पब्लिक स्कूल बस अनियंत्रण होकर चमनपुर हाता कब्रिस्तान के पास सरकारी भवन के कार्यालय की दीवार में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे तकरीबन दो दर्जन बच्चे घायल हो गए। घायलों का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। गढ़वा एवं गडहिया के बच्चे स्कूल से स्कूली बस से अपने घर लौट रहे थे।


इस घटना को लेकर बच्चों के अभिभावकों में गहरी नाराजगी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और अपने-अपने बच्चों का इलाज करा रहे हैं। कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौक पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं।

रिपोर्ट- समीर कुमार झा