SUPAUL : सुपौल में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां बारात से लौट रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क के नीचे पलट गई। जिससे कार पर सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि सभा कार सवार लोग बारात में शामिल होने के लिए अररिया के रानीगंज से दरभंगा गए थे। बारात में शामिल होने के बाद मंगलवार को सभी वापस रानीगंज लौट रहे थे। इसी दौरान प्रतापगंज थाना क्षेत्र के दुअनिया मोड़ के पास तेज रफ्तार कार NH 57 पर डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के नीचे पलट गई। जिससे कार सवार सभी सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेज आवाज को सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो सभी घायलों को कार से निकाला और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए प्रतापगंज पीएचसी में भर्ती कराया। कार चालक और एक अन्य घायल शख्स को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ड्राइवर के मुताबिक रात भर जगने के कारण कार चलाते समय अचानक उसे नींद आ गई। जिसके कारण कार डिवाइडर से जा टकराई।