बिहार: धूं-धूंकर जलने लगी चलती कार, बाल-बाल बचा ड्राइवर

बिहार: धूं-धूंकर जलने लगी चलती कार, बाल-बाल बचा ड्राइवर

NALANDA: नालंदा में एक चलती कार धूं-धूंकर जलने लगी। कार में आग देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना दीपनगर थाना इलाके के डीटीओ कार्यालय के समीप घटी है। स्थानीय लोगों की मदद से चलती कार में बंद ड्राइवर को किसी तरह बचाया जा सका, जबकि आग पर काबू नहीं पाया गया और कार धूं-धूंकर जलती रही।




जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के दीपनगर हाईवे पर एक चलती कार में आग लग गई। कार में ड्राइवर बैठा था और लोगों से मदद की गुहार लगा रहा था। स्थानीय लोग भागे-भागे जलती हुई कार क पास पहुंचे और बड़ी मशक्कत से ड्राइवर को बाहर निकाला गया। इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। 




फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी। लेकिन सूत्रों के मुताबिक ये भी बात सामने आई है की आग के साथ कार के पास धमाका भी हुआ है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग में अचानक आग कैसे लगी।