बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय लंदन में, गर्दन में गमछा लपेटे आए नजर

1st Bihar Published by: Updated Wed, 04 Mar 2020 01:58:08 PM IST

बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय लंदन में, गर्दन में गमछा लपेटे आए नजर

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय लंदन पहुंच गए हैं. फिर भी वह बिहार के ही ड्रेस में दिखे. गर्दन में गमछा लपेटे हुए वह लंदन एयरपोर्ट से होटल जाते हुए दिखे.


3 दिनों से लंदन में गुप्तेश्वर पांडेय

डीजीपी ने बताया कि मैं अभी तीन दिनों से सरकारी काम से लंदन में हूं. यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एक कार्यक्रम हो रहा है. जिसका नाम है सिक्यूरिटी एंड पॉलिसिंग 2020. इसमें दुनियां के लगभग 60 देशों से प्रतिनिधि आए हैं.

भारत से केवल बिहार और केरल के डीजीपी

इस कार्यक्रम में भारत से केवल बिहार और केरल के डीजीपी आए हैं. गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि बहुत व्यस्त कार्यक्रम है. सुबह से शाम तक दुनियां भर के लोगों से मिलना जुलना,बातचीत,उनकी कार्यसंस्कृति को समझना,नए नए वैज्ञानिक अनुसंधानों की जानकारी,नए नए आधुनिक हथियारों और तकनीक की जानकारी आदि में समय देना होता है. फिर भी अपने शुभ चिंतकों और मित्रों के लिए समय निकल कर कुछ फ़ोटो और वीडियो भेजता रहूंगा.