बिहार : दारोगा-सार्जेंट की मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल को, तैयारी पूरी

बिहार : दारोगा-सार्जेंट की मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल को, तैयारी पूरी

PATNA : बिहार पुलिस में दारोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर बहाली की प्रक्रिया जारी है। आयोग ने बीते 26 दिसम्बर को प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की थी। जिसका परीणाम 2 फरवरी को जारी किया गया। मुख्य परीक्षा के लिए 47900 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। आयोग ने मुख्य परीक्षा की तैयारियां कर ली है। 24 अप्रैल को दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित होगी।


अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं पर कुछ अभ्यर्थियों की शिकायत है कि अबतक ओटीपी नहीं आया है। ओटीपी के बगैर प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो सकता। आयोग ने साफ कर दिया है कि उसकी ओर से कोई दिक्कत नहीं हैं। आवेदन में दिए गए नम्बर पर हर किसी को ओटीपी जा रहा है।


आयोग के मुताबिक मुख्य परीक्षा के लिए तीन शहरों में सेंटर बनाया जाएगा। पटना के अलावा गया और मुजफ्फरपुर में यह परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जाएगा।